लॉकडाउन के तीसरे चरण के आरंभ होते ही एनआईटी पटना से सिविल इन्जिनीरिंग कर चुके और जाने माने फोटोग्राफर केशरी गौरव एवं उनके कुछ सहपाठी ने मिलकर मुस्कुराएगा इंडिया के तर्ज पर एक वीडियो तैयार किया जो फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल ही रहा है। इसमें एनआईटी पटना के मशहूर छात्र और कवि शिवाशिश सिन्हा ने अपने कविता के जरिये भी लोगो को धैर्य रखने की गुजारिस की है ।
“फिर उमड़ेगी सड़कों पर जन आबादी सब्र करो ,फिर लौटेगी जीवन जीने की आजादी सब्र करो” । कॉरोना से जंग में लोगों को लॉकडाउन में घर में रहने के लिए प्रेरित करने वाला यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो का निर्देशन एवं संपादन करने वाले एनआईटी पटना के पूर्व छात्र केशरी गौरव ने बताया कि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के कलाकारों ने अपने घरों से वीडियो तैयार कर लोगों को जागरूक किया जिससे प्रेरणा लेते हुए के 7 फोटोग्राफी (जो एनआईटी पटना के केशरी गौरव द्वारा चलाया जाता है) के साथियों के साथ मिलकर अपने घरों में वीडियो शूट कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहने का संदेश दिया। इस वीडियो में नजर आए सभी लोगों ने अपने घर में वीडियो शूट कर लोगों को घरों में रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को जागरूक किया।
इस वीडियो को एनआईटी पटना के ऑफिसियल फेसबुक पेज, छात्र गतिविधि केंद्र पेज, एनआईटी पटना फैमिली पेज, आई एम् एन एनआईटीयन पेज (I AM AN NITIAN) (जिसका फॉलोअर एक लाख से ज्यादा है) समेत अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया का चुका है।। इस वीडियो में बिहार के विभिन्न हिस्सो में लॉक डाउन की तस्वीर,बनारस एवं लद्दाख की भी कुछ तस्वीरें देखने को मिलता है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है।
इस वीडियो में एनआईटी पटना के छात्रा एवं कल्चरल सेक्रेटरी राखी मिश्रा समेत अन्य छात्र शिवाशिश सिन्हा, यशु अरोरा, सादात हुसैन, शिल्पिका वर्मा, शैलजा जायसवाल, एवं किर्जिस्तान में रह रहे बिहार के डॉक्टर मनीष कुमार ,आईआईटी धनबाद के विवेक कुमार, पटना के डेंटिस्ट डॉक्टर शाम्भवी, अभिषेक शाह, रविश राज, रत्न प्रिया समेत अन्य लोगों ने वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस वीडियो को देखने लिए यूट्यूब चैनल के 7 फोटोग्राफी पे जा सकते है।